Aaj ki Taja Khabar: आंदोलन कर रहे किसान संघों के साथ सरकार की 10वें दौर की वार्ता समाप्त, अगली बैठक 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी
By विनीत कुमार | Updated: January 20, 2021 20:53 IST2021-01-20T07:38:08+5:302021-01-20T20:53:08+5:30

20 जनवरी: लाइव अपडेट, लाइव ब्लॉग
नमस्कार! आज बुधवार है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए 20 नवंबर, 2021 के इस Live Blog के साथ आप बने रह सकते हैं। इस लाइव ब्लॉग के जरिए आप कोरोना वायरस महामारी और देश में जारी टीकाकरण से जुड़ी हर जानकारी से भी अपडेट करेंगे। पढ़ें आज दिन भर की हर अपडेट...
20 Jan, 21 : 08:52 PM
सरकार ने दोनों पक्षों की सहमति से एक निश्चित समय के लिए तीनों कृषि कानूनों को निलंबित करने और एक समिति के गठन के लिए उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर करने का प्रस्ताव दिया है: किसान संगठन के नेता।
20 Jan, 21 : 07:47 PM
सरकार ने दोनों पक्षों की सहमति से एक निश्चित समय के लिए तीनों कृषि कानूनों को निलंबित करने और एक समिति के गठन के लिए उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर करने का प्रस्ताव दिया है: किसान संगठन के नेता।
20 Jan, 21 : 06:53 PM
राजस्थान में 153 और पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू से 17 जिले प्रभावित
राजस्थान में बुधवार को 153 और पक्षियों की मौत हो जाने से बर्ड फ्लू के कारण प्रदेश में अब तक कुल 5912 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 93 कौवे, 8 कबूतर, 21 मोर एवं 31 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 5,912 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4172 कौवे, 323 मोर, 464 कबूतर तथा 953 अन्य पक्षी शामिल है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू से किसी भी जिले में प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई है वहीं राज्य में अब तक 59 पोल्ट्री पक्षियों की मौत में जैसलमेर में पांच, कोटा में 17,बूंदी में 33 और जयपुर में चार पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।
20 Jan, 21 : 06:16 PM
कुछ खाद्य पदार्थों की कीमत में कमी के चलते दिसंबर में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गई। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक दिसंबर 2020 में सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक - कृषि मजदूर) और सीपीआई- आरएल (ग्रामीण मजदूर) घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गया, जो नवंबर 2020 में क्रमश: छह प्रतिशत और 5.86 प्रतिशत था। बयान के मुताबिक सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति क्रमश: 2.97 प्रतिशत और 2.96 प्रतिशत रही।
20 Jan, 21 : 05:57 PM
चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के निवर्तमान विदेश मंत्री माइक पेाम्पियो को बुधवार को ‘‘महाविनाश का पुतला’’ करार दिया और कहा कि उनके द्वारा चीन को नरसंहार और मानवता के विरुद्ध अपराध का दोषी करार दिया जाना केवल ‘रद्दी का एक पुर्जा भर है।’ चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के शिंजियांग क्षेत्र में मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाना ‘‘एकदम सनसनी फैलाने वाले छद्म प्रस्ताव ’’ हैं और चीन विरोधी दुर्भावना रखने वाले व्यक्ति पोम्पियो की कमान में कम्युनिस्ट विरोधी ताकतों की मनगढंत कहानी है।
20 Jan, 21 : 05:24 PM
सरकार ने पंजाब एंड सिंध बैंक की अधिकृत पूंजी बढ़ाई
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने उसकी अधिकृत पूंजी को बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि भारत सरकार ने छह जनवरी 2021 को राजपत्र अधिसूचना जारी कर बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी को 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया। पिछले साल सरकार ने तरजीही शेयरों के आवंटन के जरिए बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी लगाने को मंजूरी दी थी।
20 Jan, 21 : 05:19 PM
‘तांडव’ के खिलाफ शिकायत पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी: देशमुख
महाराष्ट्र पुलिस को विवादास्पद वेब श्रृंखला ‘‘तांडव’’ के बारे में एक शिकायत मिली है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। देशमुख ने यहां पत्रकारों से बातचीत में मांग की कि केन्द्र सरकार को ‘ओवर द टॉप (ओटीटी) मंचों पर सामग्री को विनियमित करने के लिए एक कानून लाना चाहिए।
अमेजन प्राइम वीडियो की श्रृंखला ‘‘तांडव’’ पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप लगाये गये है और इसके खिलाफ कुछ राज्यों में कई प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके निर्माताओं ने मंगलवार को विवादास्पद वेब श्रृंखला में बदलावों को लागू करने पर सहमति जताई थी। देशमुख ने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है। हम प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करेंगे और औपचारिक रूप से कार्रवाई करेंगे।’’
20 Jan, 21 : 05:04 PM
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का मंगलवार को आधी रात के बाद राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह 95 साल के थे। एसजीपीजीआई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल 95 वर्षीय माता प्रसाद का मंगलवार रात 12 बजकर10 मिनट पर निधन हो गया।
बयान में कहा गया है कि उन्हें 19 जनवरी को एसजीपीजीआई में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। इसमें कहा गया है कि उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका।
20 Jan, 21 : 04:12 PM
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के लिए दो और कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
कांग्रेस ने अपनी कर्नाटक प्रदेश इकाई के लिए बुधवार को दो और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनिया गांधी ने रमालिंगा रेड्डी और ध्रुव नारायण को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। ईश्वर खांडरे और सलीम अहमद पहले से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में हैं। डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।
20 Jan, 21 : 04:11 PM
लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा ‘हुनर हाट’, ‘वोकल फॉर लोकल’ होगा आकर्षण
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 24वें "हुनर हाट" का आयोजन लखनऊ में 22 जनवरी से चार फरवरी के बीच किया जाएगा जिसका आकर्षण "वोकल फॉर लोकल" होगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस आयोजन में देश के 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के साथ हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं । इस "हुनर हाट" का औपचारिक उद्घाटन 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

लखनऊ के "हुनर हाट" में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाण, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं। आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन मैसूर, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली, रांची, कोटा, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि, पुडुचेरी और अन्य स्थानों पर होगा।
20 Jan, 21 : 12:58 PM
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो केंद्र के किसानों की गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ कोई आदेश पारित नहीं करेगा। चीफ जस्टिस ने कहा, 'हम कह चुके हैं कि इसका फैसला पुलिस को करना है। हम कोई आदेश पारित नहीं करने जा रहे हैं। आप इस पर एक्शन लेने का अधिकार रखते हैं।' कोर्ट ने केंद्र से इस संबंध में दी गई याचिका को वापस लेने को कहा है।

20 Jan, 21 : 10:37 AM
भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले
भारत में कोरोना संक्रमण के 13823 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना महामारी से 162 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, 16988 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,05,95,660 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 1,97,201 है। कुल 1,02,45,741 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,718 हो गई है।
20 Jan, 21 : 09:00 AM
गुरु गोबिंद सिंह जयंती: स्वर्ण मंदिर में जुटे श्रद्धालु
पंजाब: गुरु गोबिंद सिंह की आज जयंती है। प्रकाश पर्व के इस अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, 'मैं गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं। उनका जीवन न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित था।'
I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on the pious occasion of his Parkash Purab. His was a life devoted to creating a just and inclusive society. He was unwavering when it came to upholding his principles. We also recall his courage and sacrifices. pic.twitter.com/eBn7H9uYXO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021

20 Jan, 21 : 08:44 AM
गुरु गोबिंद सिंह जयंती: स्वर्ण मंदिर में जुटे श्रद्धालु
पंजाब: गुरु गोबिंद सिंह की आज जयंती है। प्रकाश पर्व के इस अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, 'मैं गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं। उनका जीवन न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित था।'
I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on the pious occasion of his Parkash Purab. His was a life devoted to creating a just and inclusive society. He was unwavering when it came to upholding his principles. We also recall his courage and sacrifices. pic.twitter.com/eBn7H9uYXO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021

20 Jan, 21 : 07:46 AM
किसान संगठनों और सरकार के बीच आज बातचीत
कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की बातचीत आज होगी। इससे पहले ये वार्ता कल होनी थी लेकिन इसे 20 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया। सरकार और किसानों के बीच आज की बातचीत दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में होगी। बता दें कि सरकार ने यह दावा किया कि नए कानून किसानों के हित में हैं और कहा कि जब भी कोई अच्छा कदम उठाया जाता है तो इसमें अड़चनें आती हैं। सरकार ने कहा कि मामले को सुलझाने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि किसान नेता अपने हिसाब से समाधान चाहते हैं।

20 Jan, 21 : 07:42 AM
पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 13 लोगों की जान चली गई है। ये हादसा जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में लो विजिविलिटी की वजह से हुआ। बहुत ज्यादा कोहरे के कारण ऐसी स्थिति बनी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।
