आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर लगाया बड़ा आरोप, कहा, 'मेट्रो कार शेड आरे जंगल में शिफ्ट करके उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ मुंबई वालों की पीठ में भी छुरा घोंपा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 18, 2022 02:49 PM2022-07-18T14:49:27+5:302022-07-18T14:54:28+5:30

महाविकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिवसेना में हुए बागवत की अगुवाई करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे न सिर्फ उनके पिता उद्धव ठाकरे के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है बल्कि उन्होंने मुंबई की जनता के साथ भी बड़े छल को अंजाम दिया है।

Aaditya Thackeray made a big allegation on Chief Minister Eknath Shinde, said, 'By shifting the metro car shed to Aarey Jungle, he has stabbed Uddhav Thackeray in the back as well as the people of Mumbai' | आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर लगाया बड़ा आरोप, कहा, 'मेट्रो कार शेड आरे जंगल में शिफ्ट करके उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ मुंबई वालों की पीठ में भी छुरा घोंपा है'

फाइल फोटो

Highlightsआदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके पिता को धोखा देने का आरोप लगाया हैउद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की सहमति के साथ आरे जंगल से मेट्रो कार शेड को शिफ्ट किया था एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के दबाव में फैसले को पलट दिया

मुबंई: महाराष्ट्र की सियासत में विपक्षी दल की भूमिका में खड़े नजर आ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके पिता को धोखा देने का आरोप लगाया है।

महाविकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिवसेना में हुए बागवत की अगुवाई करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे न सिर्फ उनके पिता उद्धव ठाकरे के पीठ में छूरा भोंकने का काम किया है बल्कि उन्होंने मुंबई की जनता के साथ भी बड़े छल को अंजाम दिया है।

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर पिता और मुंबई की जनता के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरे जंगल को बचाने के लिए और मेट्रो कार शेड को वहां से शिफ्ट करने का फैसला केवल उनके पिता उद्धव ठाकरे का नहीं था बल्कि इस फैसले में तब की सरकार में शामिल और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल थे।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि तत्कालीम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के पर्यावरण की रक्षा के लिए और आरे जंगल की प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को पूरी तरह से अस्वीकर कर दिया था और इस फैसले में एकनाथ शिंदे भी शामिल थे।

ठाकरे ने कहा कि आरे में बनने वाले मेट्रो कार शेड को कांजुरमार्ग पर शिफ्ट किया गया था ओर इस फैसले को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री एकनाथ शिंदे की सहमति से फैसला लिया गया था लेकिन आज जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे तो उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के दबाव में अपने ही लिये फैसले को पलट दिया है।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने आरे शेड निर्णय को पलटकर केवल मेरे पिता उद्धव ठाकरे की पीठ में छुरा भोंकने का काम नहीं किया है बल्कि उन्होंने इस फैसले से मुंबई की जनता के साथ भी बहुत बड़ा छल किया है। 

आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे और डिप्टी सीएम फड़नवीस द्वारा कार शेड को वापस आरे कॉलोनी में शिफ्ट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर मेट्रो कार शेड को कांजुरमार्ग पर ही रहने दिया जाता तो उससे आरे जंगल का पर्यावरण बचता और मुंबई के लोगों को बेहतर आबो हवा भी मिलती। 

Web Title: Aaditya Thackeray made a big allegation on Chief Minister Eknath Shinde, said, 'By shifting the metro car shed to Aarey Jungle, he has stabbed Uddhav Thackeray in the back as well as the people of Mumbai'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे