आदित्य ठाकरे ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की 'पब्लिसिटी मशीनरी' की तरह काम कर रही हैं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 8, 2022 18:26 IST2022-03-08T18:19:47+5:302022-03-08T18:26:44+5:30

आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का बीते कई सालों से दुरुपयोग हो रहा है। पहले यह पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ करता था और अब महाराष्ट्र में हो रहा है।

Aaditya Thackeray accused the Center, said- Central agencies are working like 'publicity machinery' of BJP | आदित्य ठाकरे ने केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की 'पब्लिसिटी मशीनरी' की तरह काम कर रही हैं

फाइल फोटो

Highlightsआदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​एक तरह से भाजपा की प्रचार मशीनरी बन गई हैंआदित्य ठाकरे ने यह टिप्पणी यशवंत जाधव के परिसरों पर इनकम टैक्स के छापेमारी के बाद की इससे पहले शिवसेना सांसाद संजय राउत ने भी मोदी सरकार के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाये थे

मुंबई: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​भारतीय जनता पार्टी की "प्रचार मशीनरी" बन गई हैं, लेकिन महाराष्ट्र उनके आगे झुकेगा नहीं।

आदित्य ठाकरे  की यह टिप्पणी उस समय आयी है जब आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नगरसेवक और बृहन्मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के परिसरों पर छापेमारी की और व्यापक तलाशी ली।

आयकर विभाग के इस छापे से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी पिछले महीने 1034 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले के मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसाद और वरिष्ठ नेता संजय राउत की बेटियों पूर्वाशी राउत और विधिता राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पाटकर के आवास पर छापेमारी की थी।

इन्ही मामलों को ध्यान में रखते हुए मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, "केंद्रीय एजेंसियों का बीते कई सालों से दुरुपयोग हो रहा है। पहले यह पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ करता था और अब महाराष्ट्र में हो रहा है। आज के दौर में केंद्रीय एजेंसियां ​​एक तरह से भाजपा की प्रचार मशीनरी बन गई हैं। महाराष्ट्र इसके झुकने वाला नहीं है।" 

मालूम हो कि आदित्य ठाकरे के आरोप लगाने पहले शिवसेना सांसद संजय राउत भी केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला कर चुके हैं। राउत ने कहा था कि भाजपा की केंद्र सरकार शिवसेना नेताओं को परेशान करने के  लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

राउत ने कहा, "दिल्ली की सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां ​​हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं। इन एजेंसियों का उपयोग कर हमारे शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि महाविकास अघाड़ी की महाराष्ट्र सरकार आने वाली 10 मार्च को गिर जाएगी। ये सभी अफवाहें तब शुरू हुईं जब मैंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखी थी।" 

Web Title: Aaditya Thackeray accused the Center, said- Central agencies are working like 'publicity machinery' of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे