बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 5, 2021 11:51 IST2021-01-05T11:51:23+5:302021-01-05T11:51:23+5:30

A youth arrested for raping a child | बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), पांच जनवरी  शाहजहांपुर जिले में पांच साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पांच वर्षीय एक बच्ची सोमवार शाम में अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 18 वर्षीय युवक शिवा उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची बच्ची ने परिजन को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गयी।

पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्ची को चिकित्सकीय जांच और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A youth arrested for raping a child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे