कार में लगी आग में एक युवक की जिंदा जलने से मौत
By भाषा | Updated: January 11, 2021 15:11 IST2021-01-11T15:11:28+5:302021-01-11T15:11:28+5:30

कार में लगी आग में एक युवक की जिंदा जलने से मौत
जयपुर, 11 जनवरी जयपुर के करणीविहार पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना के बाद एक कार में आग लगने से उसमें सवार युवक की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गांधी पथ पर एक कार पोल से टकराने के बाद पलट गई। कार में लगी आग में बीकानेर निवासी मोहित पंवार की जिंदा जलने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार में सवार पंवार के दोस्त विशाल सक्सेना को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन मोहित को कार से नहीं निकला जा सका जिससे उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।