Coronavirus Update: आंध्र प्रदेश में कुल 75 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 722

By भाषा | Updated: April 20, 2020 14:59 IST2020-04-20T14:59:21+5:302020-04-20T14:59:21+5:30

आंध्र प्रदेश राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 75 नए मामले सामने आए हैं। अब तक एक दिन में इतने मामले सामने नहीं आए थे।

A total of 75 new cases were reported in Andhra Pradesh, the total number of infected people increased to 722 | Coronavirus Update: आंध्र प्रदेश में कुल 75 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 722

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश में अब तक 722 लोग संक्रमित हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में अनंतपुरामु के एक पुलिस उप निरीक्षक भी हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल मृतकों की संख्या राज्य में 20 तक पहुंच गई है।

वहीं, 722 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में अनंतपुरामु के एक पुलिस उप निरीक्षक भी हैं। वहीं श्रीकलाहस्ती में एक महिला उप निरीक्षक और सात अन्य सरकारी अधिकारी भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

राज्य में अब तक एक दिन में संक्रमण (75) के इतना ज्यादा मामले सामने नहीं आए थे।  

Web Title: A total of 75 new cases were reported in Andhra Pradesh, the total number of infected people increased to 722

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे