सिंघू बॉर्डर पर एक तंबू में आग लगी: एसकेएम

By भाषा | Updated: March 20, 2021 16:38 IST2021-03-20T16:38:57+5:302021-03-20T16:38:57+5:30

A tent was set on fire on the Singhu border: SKM | सिंघू बॉर्डर पर एक तंबू में आग लगी: एसकेएम

सिंघू बॉर्डर पर एक तंबू में आग लगी: एसकेएम

नयी दिल्ली, 20 मार्च संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक तंबू में आग लग गई, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

एक प्रदर्शनकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटना सुबह 10 बजे के करीब एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई, जहाँ तम्बू लगाया गया था।

हालांकि, पुलिस या दमकल विभाग की ओर से इस घटना बारे में कोई आधिकारिक बात नहीं कही गई है।

आंदोलन का नेतृत्व करने वाले इस मोर्चे ने कहा कि तम्बू पूरी तरह से जल गया है।

एसकेएम ने दावा किया कि आग को बुझाने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया। एक सिलेंडर में आग लगने के बाद तम्बू जल गया।

संगठन ने कहा कि टेंट में जब आग लगी, तब उसके अंदर लगभग 10 से 12 लोग मौजूद थे। आग में पांच मोबाइल फोन, बीस गद्दे, 20 कुर्सियां और सूखा राशन जल गया।

गौरतलब है कि नवंबर के बाद से ही हजारों किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A tent was set on fire on the Singhu border: SKM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे