असम में मिजोरम सीमा के पास विस्फोट में स्कूल भवन का एक हिस्सा ढहा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:39 IST2021-02-03T21:39:03+5:302021-02-03T21:39:03+5:30

A school building collapsed near Mizoram border in Assam | असम में मिजोरम सीमा के पास विस्फोट में स्कूल भवन का एक हिस्सा ढहा

असम में मिजोरम सीमा के पास विस्फोट में स्कूल भवन का एक हिस्सा ढहा

हैलाकांडी (असम), तीन फरवरी असम के हैलाकांडी जिले में मिजोरम से लगी राज्य की सीमा के पास जोरदार बम विस्फोट में स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। पुलिस ने इस बारे में बताया।

जिले के कचूरथल इलाके में विस्फोट में मुलिवाला प्राथमिक स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। यह घटना बुधवार तड़के हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है लेकिन घटना में संलिप्त लोगों की पहचान नहीं हो पायी है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। विस्फोट में स्कूल की इमारत की दीवार और पानी का टैंक ढह गया।

पिछले साल अक्टूबर और नवंबर से ही असम-मिजोरम सीमा पर तनाव है। कुछ अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने की घटना के बाद असम के कछार जिला और मिजोरम के कोलासिब जिला के लोगों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A school building collapsed near Mizoram border in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे