बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8,644 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:45 IST2021-02-01T20:45:57+5:302021-02-01T20:45:57+5:30

A provision of Rs 8,644 crore has been made for Delhi Police in the budget. | बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8,644 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया

बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8,644 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया

नयी दिल्ली, एक फरवरी सरकार ने सोमवार को पेश केंद्रीय बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान दिल्ली पुलिस के लिए 8644.12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमें से करीब 10 करोड़ रुपये निर्भया फंड के लिए दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कुल आवंटित बजट में से 8100.20 करोड़ रुपये स्थापना संबंध व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 237.92 करोड़ रुपये संचार के बुनियादी ढांचे के उन्नयन एवं विस्तार, उपकरणों के आधुनिकीकरण, यातायात संकेतों की स्थापना, प्रशिक्षण उन्नयन और गश्त वाहनों की खरीद के लिए खर्च किए जाएंगे।

इसके मुताबिक, 306 करोड़ रुपये की राशि विशेष रूप से पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए खर्च की जाएगी, जिसमें कार्यालय, आवासीय भवनों के निर्माण के साथ ही नए पुलिस मुख्यालय भवन का विकास शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A provision of Rs 8,644 crore has been made for Delhi Police in the budget.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे