इंदौर के एक रिसॉर्ट में व्यक्ति ने पत्नी और दो जुड़वां बच्चों समेत खाया जहर, सभी की मौत

By भाषा | Updated: September 26, 2019 22:57 IST2019-09-26T22:57:32+5:302019-09-26T22:57:32+5:30

रिसॉर्ट के कर्मचारियों के मुताबिक सक्सेना ने बुधवार रात दो बोतल पानी मंगाकर कमरा अंदर से लॉक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने रिसॉर्ट स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया।

A person at Indore resort ate poison, including wife and two twin children, all died | इंदौर के एक रिसॉर्ट में व्यक्ति ने पत्नी और दो जुड़वां बच्चों समेत खाया जहर, सभी की मौत

इंदौर के एक रिसॉर्ट में व्यक्ति ने पत्नी और दो जुड़वां बच्चों समेत खाया जहर, सभी की मौत

Highlightsआईटी पेशेवर अपने परिवार के साथ बुधवार को ही रिसॉर्ट पहुंचे थे।ला। कमरे के भीतर सक्सेना परिवार के चारों सदस्यों की लाशें मिलीं।

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक रिसॉर्ट में 45 वर्षीय आईटी पेशेवर ने अपनी पत्नी और दो जुड़वां बच्चों समेत कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। खुड़ैल पुलिस थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने बृहस्पतिवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर क्रिसेंट रिसॉर्ट में अभिषेक सक्सेना (45), उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना (42) और इस दम्पति के 14 -14 वर्षीय जुड़वां बच्चों -अनन्या और अद्विक के शव पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सक्सेना, इंदौर की एक आईटी कम्पनी में काम करते थे। उनका परिवार शहर की एक टाउनशिप में रहता था। आईटी पेशेवर अपने परिवार के साथ बुधवार को ही रिसॉर्ट पहुंचे थे। दुबे ने बताया, "रिसॉर्ट के कर्मचारियों के मुताबिक सक्सेना ने बुधवार रात दो बोतल पानी मंगाकर कमरा अंदर से लॉक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने रिसॉर्ट स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया।"

थाना प्रभारी ने बताया कि सक्सेना के कमरे का दरवाजा जब बृहस्पतिवार को देर तक नहीं खुला, तो रिसॉर्ट स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला। कमरे के भीतर सक्सेना परिवार के चारों सदस्यों की लाशें मिलीं। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से सोडियम नाइट्रेट पाउडर के डिब्बे के साथ गिलास मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि सक्सेना परिवार ने इसी पदार्थ को पानी में घोलकर पिया होगा।

थाना प्रभारी ने बताया, "फिलहाल हमें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पहली नजर में यह सामूहिक आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।" उन्होंने बताया कि मामले के कारणों का पता लगाने के लिये विस्तृत जांच की जा रही है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Web Title: A person at Indore resort ate poison, including wife and two twin children, all died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे