पुणे में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहा, सात मजदूर घायल

By भाषा | Updated: October 31, 2021 11:18 IST2021-10-31T11:18:57+5:302021-10-31T11:18:57+5:30

A part of an under-construction building collapses in Pune, seven workers injured | पुणे में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहा, सात मजदूर घायल

पुणे में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहा, सात मजदूर घायल

पुणे, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद सात मजदूर घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार मध्यरात्रि के आसपास हुई जब कुछ मजदूर वाकड इलाके में निर्माणाधीन स्थल पर काम कर रहे थे।

दमकल अधिकारी प्रभाकर उमरात्कर ने बताया, ‘‘पार्किंग स्थल का एक हिस्सा ढहने के बाद छह से सात मजदूर मलबे में दब गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी हैं।’’

उन्होंने बताया कि चार मजदूरों को मामूली चोटें आयी थी और उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A part of an under-construction building collapses in Pune, seven workers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे