अंडमान और निकोबार में कोविड का एक नया मामला

By भाषा | Updated: October 12, 2021 12:29 IST2021-10-12T12:29:02+5:302021-10-12T12:29:02+5:30

A new case of Kovid in Andaman and Nicobar | अंडमान और निकोबार में कोविड का एक नया मामला

अंडमान और निकोबार में कोविड का एक नया मामला

पोर्ट ब्लेयर, 12 अक्टूबर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस के एक नए मरीज की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 7,634 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यहां वीर सावरकर हवाई अड्डे पर मुसाफिरों की जांच में एक नया मामला सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि द्वीप समूह में कोविड-19 के कुल 10 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और यह सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं जिसका राजधानी पोर्ट ब्लेयर भी हिस्सा है। उन्होंने बताया कि दो अन्य जिले -उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार कोरोना वायरस से मुक्त हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक और मरीज के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रामक रोग से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7495 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है और मृतक संख्या 129 पर स्थिर है।

अधिकारी के मुताबिक, 4,57,965 लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 2,91,469 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,66,496 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid in Andaman and Nicobar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे