धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:29 IST2020-11-15T19:29:40+5:302020-11-15T19:29:40+5:30

A new case of Kovid-19 surfaced in Dharavi | धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

धारावी में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

मुम्बई, 15 नवंबर मुम्बई की धारावी झुग्गी बस्ती में रविवार को कोविड-19 का एक नया मरीज सामने आया। पिछले चार दिनों में इस बस्ती में दूसरी बार इस महामारी का मामला सामने आया है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार इस झुग्गी बस्ती में अब इस संक्रमण के मामले बढ़कर 3620 हो गये हैं, 10 नवंबर को भी एक ही नया मामला सामने आया था। इस बस्ती में 14 नवंबर को चार नये मरीजों का पता चला था।

अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के 3620 मरीजों में से 3282 पहले ही ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गयी है।

धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 surfaced in Dharavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे