अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

By भाषा | Updated: August 17, 2021 12:00 IST2021-08-17T12:00:48+5:302021-08-17T12:00:48+5:30

A new case of Kovid-19 has been reported in Andaman and Nicobar | अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 7,549 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान इस नए मामले का पता चला। उड़ान से आने वाले सभी यात्रियों को द्वीप में प्रवेश से पहले अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना पड़ता है। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने ट्वीट किया, "कोलकाता से यात्रा करने वाले अबरदीन बाजार के एक निवासी को पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा पर पहुंचने पर संक्रमित पाया गया। यह बहुत जोखिम भरा है, इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। कोविड नियमों का पालन करें।" अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में अब केवल एक कोविड-19 मरीज है और रोगी दक्षिण अंडमान जिले में है। अन्य दो जिले - उत्तर और मध्य अंडमान-निकोबार कोविड​​​​-19 मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि कोविड​​​​-19 से अब तक कुल 7,419 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से हुई मौत की संख्या 129 रही क्योंकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई। कोविड-19 के लिए अब तक 4,61,421 नमूनों की जांच की गई है और कुल संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 3,27,480 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है, जिनमें से 2,29,040 लोगों को पहली खुराक मिली है और 98,440 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 has been reported in Andaman and Nicobar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nicobar Administration