अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
By भाषा | Updated: November 9, 2021 09:01 IST2021-11-09T09:01:26+5:302021-11-09T09:01:26+5:30

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
पोर्ट ब्लेयर, नौ नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,665 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रविवार को संक्रमण के चार मामले सामने आए थे। केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 10 मरीज उपचाराधीन हैं और सभी दक्षिण अंडमान जिले में हैं। उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि अब तक कोविड से पीड़ित होने के बाद 7,526 लोग ठीक हो चुके हैं और महामारी से 129 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि अब तक 5,07,915 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।