शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
By भाषा | Updated: September 2, 2021 16:50 IST2021-09-02T16:50:28+5:302021-09-02T16:50:28+5:30

शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना इलाके में शराब पीकर घर में उत्पात मचा रहे एक युवक की उसके दो सगे बड़े भाईयों और भतीजों ने लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मायाराम गौतम (55) बुधवार रात रोज़ की तरह शराब के नशे में घर पहुंचकर हंगामा कर रहा था। मायाराम के भाईयों - हरिराम और दयाराम - ने उसे समझाने की कोशिश की मगर वह उनसे झगड़ने लगा। इसी बीच हरिराम के दो बेटे सुनील और धर्मेंद्र भी आ गये जिसके बाद चारों ने उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है इस मामले में मायाराम के बेटे बबलू गौतम की शिकायत पर हरिराम, दयाराम, सुनील और धर्मेंद्र के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में हरिराम और दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सुनील और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।