दोपहिया वाहन से कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटने वाला शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 18, 2021 18:22 IST2021-04-18T18:22:41+5:302021-04-18T18:22:41+5:30

A man who dragged a dog with a two-wheeler was arrested on the road | दोपहिया वाहन से कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटने वाला शख्स गिरफ्तार

दोपहिया वाहन से कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटने वाला शख्स गिरफ्तार

मलप्पुरम, 17 अप्रैल अपने पालतू कुत्ते को दोपहिया वाहन से बांधकर कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटने के मामले में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना उत्तरी केरल के इस जिले के इडक्करा में शनिवार को घटी।

पुलिस ने कान्स्टेंट जेवियर का एक वीडियो सामने आने के बाद पशुओं पर क्रूरता का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर छोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार जेवियर ने अपने पालतू कुत्ते के साथ इस तरह का बर्ताव इसलिए किया था क्योंकि उसने जेवियर की चप्पल काट दी थी।

कुत्ते के साथ इस क्रूरता को देखने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जख्मी कुत्ते को एक पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करीब चार महीने पहले ऐसे ही कोच्चि में एक पालतू कुत्ते को कार से बांधकर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man who dragged a dog with a two-wheeler was arrested on the road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे