नवजात शिशु के लिए ये शख्स रोजाना लेह से दिल्ली लेकर जाता है मां का दूध

By भाषा | Updated: July 22, 2020 15:03 IST2020-07-22T15:03:27+5:302020-07-22T15:03:27+5:30

एक ये शख्स रोजाना लेह से दिल्ली अपने नवजात शिशु के लिए मां का दूध लंच बॉक्स में लेकर जाता है। शिुश की हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुयी है।

a man Mother's milk is taken daily from Leh to Delhi for newborn baby | नवजात शिशु के लिए ये शख्स रोजाना लेह से दिल्ली लेकर जाता है मां का दूध

नवजात शिशु के लिए रोजाना लेह से दिल्ली लेकर जाता है मां का दूध ये शख्स

Highlightsएक शख्स नवजात शिशु के लिए रोजाना लेह से दिल्ली लेकर जाता है मां का दूध।शिुश के हाल ही में के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुयी है। 

नई दिल्ली: करीब एक महीने से 33 वर्षीय जिकमेट वांगडुस अपने साले के साथ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जा रहे हैं। वह वहां से एक बॉक्स लेते हैं जो कोई साधारण बॉक्स नहीं है। उस बॉक्स में उनके नवजात शिशु के लिए उसकी मां का दूध होता है जो लेह से आता है। बॉक्स में सात छोटे-छोटे डिब्बे होते हैं जिनमें मां का दूध होता है। वांगडस के शिुश की हाल ही में यहां के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुयी है। 

इस शिशु का जन्म 16 जून को लेह के सोनम नूरबो मेमोरियल अस्पताल में आपरेशन से हुआ और उसकी 30 वर्षीय दोरजे पाल्मो ने महसूस किया कि बच्चा मां का दूध पीने में असमर्थ है। वांगडुस ने कहा कि वह उस समय मैसूर में थे और उनके घर वालों ने उनसे और उनके गुरुजी के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जो डॉक्टर हैं। डाक्टरों ने बच्चे को तुरंत दिल्ली या चंडीगढ़ में एक बड़े अस्पताल में भेजने का सुझाव दिया। इसके बाद उनका साला जिग्मत ग्यालपो 18 जून की सुबह बच्चे को लेकर विमान से दिल्ली पहुंचा।

 वांगडुस मैसूर में एक शैक्षणिक संस्थान में प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। वह भी उसी दिन सुबह दिल्ली पहुच गए। लेह और दिल्ली के बीच सड़क मार्ग से दूरी करीब 1000 किमी है और सीधी उड़ान में एक घंटे और 15 मिनट लगते हैं। बच्चे को उसके पिता और मामा ने मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग में भर्ती कराया। लड़के को एनआईसीयू (नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया। 
 

Web Title: a man Mother's milk is taken daily from Leh to Delhi for newborn baby

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे