पंजाब में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या की

By भाषा | Updated: August 22, 2021 15:05 IST2021-08-22T15:05:26+5:302021-08-22T15:05:26+5:30

A man killed his mother-in-law in Punjab | पंजाब में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या की

पंजाब में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या की

यहां झुग्गियां गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी सास की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चब्बेवाल पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बलबीर कौर (58) के रूप में हुई है औ उनकी गंभीर रूप से घायल बेटी सरबदीप कौर (34) को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जालंधर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी मनदीप सिंह फरार है। पुलिस ने बताया कि उसने लगभग तीन साल पहले सरबदीप कौर से शादी की थी। मनदीप शनिवार शाम गांव में स्थित अपनी ससुराल आया था। थाना प्रभारी ने कहा कि रविवार की सुबह उसने एक बंदूक से कथित तौर पर कुछ गोलियां चलाईं जिससे उसकी सास की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man killed his mother-in-law in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SHO