मुंबई : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही उन्होहै। ऐसे में पुलिस और प्रशासन लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में मुंबई पुलिस का एक मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मुंबई पुलिस के ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट बड़े दिलचस्प होते हैं, जिन्हें लोग चाव से पढ़ते हैं । साथ ही इन पोस्ट के जरिए पुलिस लोगों को महत्वपूर्ण संदेश भी देती है।
दरअसल मुंबई पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कमाल की पोस्ट शेयर की । जिसमें एक शख्स उनसे बाहर जाने की इजाजत मांगी और पुलिस ने भी इस सवाल का बड़ा प्यारा जवाब दिया । एक शख्स ने ट्वीट कर पुलिस से पूछा कि 'सर मेरा नाम सनी है । क्या मैं भी घर के बाहर जा सकता हूं ?
इसपर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि 'सर आप सचमुच सौरमंडल के केंद्र में वो तारा है, जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौर मंडल के अन्य सभी घटक घूमते हैं । हमें उम्मीद है कि आप जिस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, उसे आप महसूस करेंगे इसीलिए कृपया अपने आप को कोरोना के संपर्क में लाकर से समझौता ना करें । मुंबई पुलिस के एक ट्वीट पर वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडिया पर अब तक इस पोस्ट पर 1000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं । लोग कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस के इस तरह के पोस्ट उन्हें बेहद पसंद हैं । वहीं कुछ लोगों ने कोरोना गाइडलाइन के महत्व के बारे में याद दिलाया । आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना मामलों की संख्या कमी नहीं आई है इसलिए मुंबई पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है ।