करोल बाग पुलिस थाने के बाहर एक वकील से मारपीट, लूटपाट

By भाषा | Updated: August 28, 2021 08:59 IST2021-08-28T08:59:21+5:302021-08-28T08:59:21+5:30

A lawyer assaulted, looted outside Karol Bagh police station | करोल बाग पुलिस थाने के बाहर एक वकील से मारपीट, लूटपाट

करोल बाग पुलिस थाने के बाहर एक वकील से मारपीट, लूटपाट

करोल बाग पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार तड़के कुछ लोगों ने एक वकील के साथ कथित तौर पर मारपीट और उससे लूटपाट की। ये लोग एक दुर्घटना में खाद्य पदार्थ पहुंचाने वाले एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद वहां एकत्रित हुए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विनोद कुमार (45) बृहस्पतिवार रात को भोजन की डिलीवरी करने जा रहा था तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। यह कार रचित सिंघल नामक व्यक्ति चला रहा था जो कथित तौर पर नशे में था। उन्होंने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। इसके बाद कुमार के कई सहकर्मी और रिश्तेदार करोल बाग पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए तथा वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। अधिकारियों ने बताया कि जब मामले की जांच चल रही थी तो शुक्रवार तड़के करीब चार बजकर पांच मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक फोन आया जिसमें वकील आशीष कपूर ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। कुछ देर बाद कपूर मदद मांगने पुलिस थाने पहुंचे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के परिवार और दोस्तों को लगा कि वकील आरोपी की मदद करने के लिए आया है। उन्होंने कपूर की पिटायी कर दी और उसका बैग छीन लिया जिसमें पांच लाख रुपये थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A lawyer assaulted, looted outside Karol Bagh police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Vinod Kumar