नगालैंड में कोविड-19 का एक मरीज सामने आया
By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:56 IST2021-01-03T19:56:39+5:302021-01-03T19:56:39+5:30

नगालैंड में कोविड-19 का एक मरीज सामने आया
कोहिमा, तीन जनवरी नगालैंड में रविवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,930 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ डेनिस हांसिंग ने बताया कि राज्य में अभी 178 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 79 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.74 प्रतिशत हो गई है और अब तक कुल 11,542 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।