पश्चिम बंगाल में एक सरकारी विद्यालय ढहा दिया गया, प्रशासन को पता नहीं कि किसने यह किया

By भाषा | Updated: December 4, 2020 21:34 IST2020-12-04T21:34:49+5:302020-12-04T21:34:49+5:30

A government school was demolished in West Bengal, the administration does not know who did it | पश्चिम बंगाल में एक सरकारी विद्यालय ढहा दिया गया, प्रशासन को पता नहीं कि किसने यह किया

पश्चिम बंगाल में एक सरकारी विद्यालय ढहा दिया गया, प्रशासन को पता नहीं कि किसने यह किया

मालदा, चार दिसंबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक क्रियाशील सरकारी प्राथमिक विद्यालय के भवन को ढहा दिया गया और प्रशासन को इस बारे मे कुछ पता नहीं है कि यह किसने किया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इंगलिश बाजार में यह घटना एक दिसंबर को हुई लेकिन हाल ही में यह सामने आयी।

इंगलिश बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन राय ने बताया कि जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि लोगों ने शुरू में सोचा कि 1969 में स्थापित इस विद्यालय के पुराने भवन को इसलिए ढहाया जा रहा है ताकि नया भवन बनाया जाएगा लेकिन जब ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी तब उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को इस घटना की जानकारी दी।

जिला प्राथमिक विद्यालय निरीक्षक सुनीती सपुरी ने इस घटना के संबंध में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया । हालांकि सदन उपंसभागीय अधिकारी सुरेश चंद्र रानो ने कहा कि इस भवन को अज्ञात व्यक्तियों ने सरकारी प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए ढह दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी सरकारी भवन को बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं ढहाया जा सकता है। यदि कोई भवन जर्जर दशा में है तो भी पहले इंजीनियर उसका निरीक्षण करता है और फिर यह निर्णय लिया जाता है कि उसे ढहाया जाए या नहीं। लेकिन इस मामले में किसी सरकारी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A government school was demolished in West Bengal, the administration does not know who did it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे