लखनऊ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मथुरा के होटल में आग लगने से दो की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2022 12:44 IST2022-11-03T12:40:50+5:302022-11-03T12:44:42+5:30
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए।

लखनऊ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मथुरा के होटल में आग लगने से दो की मौत
लखनऊः राजधानीलखनऊ के हजरतगंज बाजार स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी, जिसमें कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं।
जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए। यह कॉम्प्लेक्स हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के ठीक पीछे स्थित है।
वहीं मथुरा के एक होटल में भी आग लगने की सूचना है। सीएमओ कार्यालय के नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ भूदेव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया जिसमें से एक घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है। बकौल डॉ भूदेव- हमें वहां से 2 शव मिले हैं जिनकी मृत्यु दम घुटने से हुई है।
मथुरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि पहले मंजिल (होटल के) पर स्टोर रूम में आग लगी है। आग में 2 लोग झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।