लखनऊ के शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मथुरा के होटल में आग लगने से दो की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2022 12:44 IST2022-11-03T12:40:50+5:302022-11-03T12:44:42+5:30

दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने से कॉम्‍प्‍लेक्‍स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए।

A fire broke out in a shopping complex located at Hazratganj Bazar Lucknow Two killed in Mathura hotel fire | लखनऊ के शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मथुरा के होटल में आग लगने से दो की मौत

लखनऊ के शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, मची अफरा-तफरी; मथुरा के होटल में आग लगने से दो की मौत

Highlightsशॉपिंग कॉम्पलेक्स हजरतगंज बाजार में स्थित है जहां सुबह आग लगी।शॉपिंग कॉम्पलेक्स में कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं।

लखनऊः राजधानीलखनऊ के हजरतगंज बाजार स्थित एक शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बृहस्‍पतिवार सुबह आग लग गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी, जिसमें कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं।

जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने से कॉम्‍प्‍लेक्‍स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए। यह कॉम्‍प्‍लेक्‍स हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के ठीक पीछे स्थित है।

वहीं मथुरा के एक होटल में भी आग लगने की सूचना है। सीएमओ कार्यालय के नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ भूदेव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया जिसमें से एक घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है। बकौल डॉ भूदेव- हमें वहां से 2 शव मिले हैं जिनकी मृत्यु दम घुटने से हुई है।

मथुरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि पहले मंजिल (होटल के) पर स्टोर रूम में आग लगी है। आग में 2 लोग झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

Web Title: A fire broke out in a shopping complex located at Hazratganj Bazar Lucknow Two killed in Mathura hotel fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे