मुंबई: दक्षिणी मुंबई (South Mumbai) के मेट्रो सिनेमा (Metro Cinema) के पास एक होटल में भीषण आग लगने की खबर है। होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है।फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि होटल के अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हालांकि होटल में आग कैसे लगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग फर्स्ट मरीन स्ट्रीट पर स्थित होटल की पहली से तीसरी मंजिल पर फैल गई।’’ उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
बीएमसी ने कोविड-19 महामारी के कारण शहर के विभिन्न होटलों और लॉज में डॉक्टरों और नर्सों सहित आपातकालीन और आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है।