असम में महिला प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक चिकित्सक निलंबित

By भाषा | Updated: September 7, 2021 08:53 IST2021-09-07T08:53:57+5:302021-09-07T08:53:57+5:30

A doctor suspended for misbehaving with female trainees in Assam | असम में महिला प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक चिकित्सक निलंबित

असम में महिला प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक चिकित्सक निलंबित

तेजपुर (असम), सात सितंबर असम में तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (टीएमसीएच) के एक चिकित्सक को महिला प्रशिक्षुओं के साथ कथित बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. धनंजय पी घानवत ने बताया कि संस्थान की एक महिला प्रशिक्षु ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को ट्वीट करके चिकित्सक द्वारा उसके साथ और अन्य महिला प्रशिक्षुओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद राज्य पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टीएमसीएच के अधिकारियों को भी चिकित्सक को निलंबित करने का निर्देश दिया गया।

टीएमसीएच की प्रमुख डॉ. करुणा हजारिका ने कहा, ‘‘ चिकित्सक को निलंबित कर दिया गया है और हमने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दे दी है।’’

घानवत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A doctor suspended for misbehaving with female trainees in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे