कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्‍नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगायी

By भाषा | Updated: January 7, 2021 17:39 IST2021-01-07T17:39:58+5:302021-01-07T17:39:58+5:30

A debt-ridden man killed his wife and two children and hanged himself | कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्‍नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगायी

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्‍नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगायी

जयपुर, सात जनवरी जयपुर में कथित तौर पर कर्ज में डूबे एक व्‍यक्ति ने पत्‍नी और दो बच्‍चों का गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि परिवार कर्ज में डूबने के कारण मानसिक तनाव में था और सिलसिले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि गिर्राज राणा का परिवार पिछले दो साल से जयपुर की बुनकर कॉलोनी में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया सब्जी बेचने का काम करता था और परिवार पर कर्जे का भार था। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गिर्राज राणा के अलावा उसकी पत्‍नी शिमला, पुत्र कालू और पुत्री अनुष्का के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिर्राज ने धारदार हथियार से पत्नी और बच्चों का गला रेत कर स्वयं पंखें से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने जब दरवाजा खटखटाया, तो कोई बाहर नहीं निकला । इसके बाद उन्होंने कमरे के अंदर झांका तब घटना के बारे में जानकारी मिली ।

उन्होंने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिये फोरेंसिक विशेषज्ञों का दल घटना स्थल पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A debt-ridden man killed his wife and two children and hanged himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे