मां-बाप ने बेटी का नाम रखा 'स्वच्छता', आईएएस बनाने का सपना
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 22, 2019 23:25 IST2019-02-22T23:25:40+5:302019-02-22T23:25:40+5:30

मां-बाप ने बेटी का नाम रखा 'स्वच्छता', आईएएस बनाने का सपना
लातूर जिले में एक माता-पिता ने अपनी एक साल की बच्ची का नाम 'स्वच्छता' रखा है. करीब एक साल से जारी स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर माता-पिता ने ऐसा किया. बच्ची के पिता एक मोची हंै और उसकी मां एक घरेलू महिला हैं.
गुरुवार को बच्ची के जन्मदिन के जश्न के दौरान उन्होंने घोषणा की कि वह उसे शिक्षित करने और एक आईएएस अधिकारी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. समारोह में मेजबान पार्षद विक्रांत गोजमगुंदे ने कहा,''जन्मदिन के जश्न में उपस्थित लोगों को उसके माता-पिता ने कहा कि अगर वे अपनी बच्ची का नाम स्वच्छता नहीं रखते तो वे कम से कम अपने इलाके में सफाई सुनिश्चित करते.
पार्षद ने कहा कि बच्ची का जन्म पिछले साल फरवरी में हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर उसके माता-पिता ने लड़की का नाम स्वच्छता रखा. लड़की का परिवार जिस नगर निगम वार्ड में रहता है उसके पार्षद गोजमगुंदे हैं.