झारखंड में पुलिस वाहन से बाराती वाहन की टक्कर, दूल्हे के भाई और मौसा की मौत

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:31 IST2021-05-25T20:31:36+5:302021-05-25T20:31:36+5:30

A collision with a police vehicle in Jharkhand, the groom's brother and warts died | झारखंड में पुलिस वाहन से बाराती वाहन की टक्कर, दूल्हे के भाई और मौसा की मौत

झारखंड में पुलिस वाहन से बाराती वाहन की टक्कर, दूल्हे के भाई और मौसा की मौत

मेदिनीनगर, 25 मई झारखंड के पलामू जिले के मनातू थानान्तर्गत केनदरी गांव के पास देर रात पुलिस के गश्त जीप और बारातियों को ले जा रहे एक टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे इस हादसे में दुल्हे के चचेरे भाई और मौसा समेत दो बारातियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कल देर रात की है, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से अस्पताल जाते समय दो लोगों की मौत हो गयी।

पलामू में नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनूप बङाईक ने बताया कि दुर्घटना में चार पुलिस जवानों को चोट आई है जो अब खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान दिगम्बर भुइयां (34) और राजू भुइयां (20) के रूप में की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A collision with a police vehicle in Jharkhand, the groom's brother and warts died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे