पुरी के बीएनआर होटल में रखे एक सदी पुराने भाप के इंजन को दिया गया नया रूप
By भाषा | Updated: September 1, 2021 11:46 IST2021-09-01T11:46:04+5:302021-09-01T11:46:04+5:30

पुरी के बीएनआर होटल में रखे एक सदी पुराने भाप के इंजन को दिया गया नया रूप
पूर्वी तटीय रेलवे ने पुरी के बीएनआर होटल में रखे एक सदी पुराने भाप के इंजन की मरम्मत कर दी और उसे एक नया रूप दे दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्राधिकारियों को इसकी मरम्मत करने के लिए कहने के 15 दिनों के भीतर इसे नया रूप दे दिया गया। वैष्णव को ओडिशा के हालिया दौरे के दौरान विभिन्न वर्गों से इस इंजन की देखरेख करने के प्रतिवेदन मिले थे। इसके इंजन, छत और बॉयलर रूम पुरी के मौसम के कारण खराब हो गए थे। मंत्री ने इस धरोहर की मरम्मत के निर्देश दिए थे। बीएनआर होटल का प्रबंधन करने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के पास इंजन की मरम्मत के लिए संसाधन और तकनीकी विशेषज्ञता की कमी होने पर उसने पूर्वी तटीय रेलवे से इसकी मरम्मत का अनुरोध किया। आईआरसीटीसी इस संबंध में खर्च का वहन करने के लिए राजी हो गयी। आईआरसीटीसी के अनुरोध के बाद पूर्वी तटीय रेलवे ने भाप के इस इंजन की मरम्मत करने के लिए कदम उठाए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परालाखेमुंडी के महाराज से लिया गया यह इंजन परालाखेमुंडी लाइट रेलवे (पीएलआर) द्वारा संचालित किया जाता था। यह नौपाड़ा-गुनुपुर रेल खंड में पीएलआर ‘नैरो गेज’ (छोटी लाइन) पर चलता था। इसका निर्माण 1904 में इंग्लैंड की केर, स्टुअर्ट एंड कंपनी ने किया था। ‘पीएल-692’ इंजन का वजन 20 टन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।