महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:15 IST2021-03-13T22:15:44+5:302021-03-13T22:15:44+5:30

A case was registered against a policeman in Maharashtra for raping a woman and cheating her | महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज

नागपुर, 13 मार्च महाराष्ट्र के नागपुर में एक पुलिस निरीक्षक पर 45 वर्षीय एक विधवा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उससे चार लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता शहर के गिट्टीखदान इलाके की रहने वाली है, 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से निरीक्षक से उसकी दोस्ती हो गई थी।

दोनों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और बातचीत शुरू की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, निरीक्षक ने भावनात्मक रूप से उसे यह कहते हुए ब्लैकमेल किया कि उसकी पत्नी बीमार है और उसने आठ नवंबर, 2020 को अमरावती जिले के एक मंदिर में उससे शादी की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि निरीक्षक ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींची और अपनी पत्नी के इलाज के लिए उससे एक लाख रुपये लिए।

प्राथमिकी में कहा गया है कि निरीक्षक ने महिला के तीन लाख रुपये के सोने के गहने भी छीन लिए।

पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case was registered against a policeman in Maharashtra for raping a woman and cheating her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे