शादी का झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात कराने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 14, 2020 13:12 IST2020-11-14T13:12:42+5:302020-11-14T13:12:42+5:30

A case of rape and abortion registered on the pretext of marriage | शादी का झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात कराने का मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात कराने का मामला दर्ज

चित्रकूट (उप्र), 14 नवंबर चित्रकूट जिले की मारकुंडी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ बलात्कार करने और उसका गर्भपात कराने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को बताया कि 21 वर्षीय पीड़िता और 25 वर्षीय आरोपी युवक सुरेंद्र एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। पहले दोनों की शादी तय थी, लेकिन इस बीच दोनों में मन-मुटाव चल रहा है।"

उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देकर बताया कि युवती ने शुक्रवार शाम सुरेंद्र के खिलाफ शादी का झांसा देकर एक साल तक बलात्कार करने और खुद के गर्भवती होने पर उसके चार परिजनों द्वारा कथित रूप से जबरन गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज करवाई है।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच मऊ के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case of rape and abortion registered on the pretext of marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे