शिक्षा विभाग के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: February 12, 2021 12:32 IST2021-02-12T12:32:07+5:302021-02-12T12:32:07+5:30

शिक्षा विभाग के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बलिया (उप्र), 12 फरवरी बलिया जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र , नरेन्द्र देव पांडेय तथा शिक्षक धनन्जय कुमार पांडेय के विरुद्ध बृहस्पतिवार को अशोक नगर सतनी सराय के निवासी रवि तिवारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि पांडेय को शैक्षिक योग्यता न होने के बावजूद प्रवक्ता के पद पर नियुक्त कर गलत मानदेय भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि सिविल लाइन के पुलिस चौकी प्रभारी को मामले की विवेचना सौंपी गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।