महाराष्ट्र में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 56 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 9, 2021 03:21 PM2021-04-09T15:21:21+5:302021-04-09T15:21:21+5:30

A case has been registered against 56 traders for violating Kovid guidelines in Maharashtra. | महाराष्ट्र में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 56 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 56 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे, नौ अप्रैल पुणे पुलिस ने कोविड महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 56 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को पुणे में लक्ष्मी रोड पर मानव श्रृंखला बनाई थी और मांग की थी कि गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों को संचालित करने की अनुमति दी जाए।

सरकार के निर्देश के अनुसार, केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी और दुकानों को 30 अप्रैल तक बंद रखना होगा।

विश्रामबाग थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील टिकोले ने कहा, "हमने पुणे के फेडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन (एफटीएपी) के अध्यक्ष फतहचंद रांका और और 55 अन्य व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।"

उन्होंने कहा कि महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन कानून, मुंबई पुलिस कानून और भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, रांका ने व्यापारियों और अन्य संगठनों से अपील की है कि वे शुक्रवार को अपनी दुकानें खोलने के फैसले को टाल दें।

उन्होंने कहा कि पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकों के बाद दो दिनों तक प्रतीक्षा करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला भले ही कुछ भी हो, सभी व्यापारी सोमवार को अपनी दुकानें खोलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against 56 traders for violating Kovid guidelines in Maharashtra.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे