जानवर से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:05 IST2021-02-02T16:05:48+5:302021-02-02T16:05:48+5:30

A car collided with an animal, three people died | जानवर से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

जानवर से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

रायबरेली (उप्र) दो फरवरी जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा के पास सड़क पार कर रहे जानवर से कार के टकरा जाने से तीन लोगो की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि झारखंड के बारहगढ़ लतिहर निवासी बल्कू यादव (75),

उत्तराखंड के पंतनगर निवासी तपेश्वर (65) और राम ज्ञान गुप्ता (55) सोमवार रात प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर कार से जा रहे थे। तभी उनकी कार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा के पास सड़क पार कर रहे जानवर से टकरा गई। बाद में कार दूसरी तरफ से निकल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस से तीनों को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और सभी को ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों के पास एक मोबाइल फोन मिला है, जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A car collided with an animal, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे