बिहार: नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा के पास फेंका गया बम, पुलिस ने 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: April 12, 2022 18:05 IST2022-04-12T17:31:00+5:302022-04-12T18:05:57+5:30

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले ही सीएम नीतीश कुमार के ऊपर एक कार्यक्रम में हमला किया गया था। 

A bomb was hurled near Bihar Chief Minister Nitish Kumar's 'Jansabha' site in Nalanda | बिहार: नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा के पास फेंका गया बम, पुलिस ने 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बिहार: नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा के पास फेंका गया बम, पुलिस ने 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Highlightsखबर के मुताबिक यह एक पटाखा बम था, जो पांडाल के पीछे फोड़ा गया थाहिरासत में लिए गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है

नालंदा: बिहार के नालंदा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की जनसभा के पास बम फेंकने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले ही सीएम नीतीश कुमार के ऊपर एक कार्यक्रम में हमला किया गया था। खबर के मुताबिक, आयोजन के दौरान लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के सामने एक युवक ने धमाका कर दिया, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

खबर के अनुसार, यह पटाखा बम था। जो महज सीएम नीतीश कुमार से 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया है। गनीमत है कि किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। मंच के पीछे खेत में बम फोड़ने की प्राथमिक सूचना है।

अचानक पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ। मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था। ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गयी। आरोपित इस्लामपुर प्रखंड के सत्यारगंज गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पटाखा फेंकते देखा था। इसी के आधार पर दबोचा गया है। पूछताछ चल रही है।

इससे पहले पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री पर एक युवक ने पीछे से हमला कर दिया था। जैसे ही युवक ने हमला किया, सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया था। सीएम पर ये हमला उस वक्त हुआ था जब मुख्यमंत्री एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे थे।

Web Title: A bomb was hurled near Bihar Chief Minister Nitish Kumar's 'Jansabha' site in Nalanda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे