रेलवे के विस्टाडोम डिब्बों से पश्चिमी घाट का दिखाई देगा मनमोहक दृश्य

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:47 IST2021-07-11T18:47:26+5:302021-07-11T18:47:26+5:30

A beautiful view of the Western Ghats will be visible from the Vistadome coaches of the Railways | रेलवे के विस्टाडोम डिब्बों से पश्चिमी घाट का दिखाई देगा मनमोहक दृश्य

रेलवे के विस्टाडोम डिब्बों से पश्चिमी घाट का दिखाई देगा मनमोहक दृश्य

बेंगलुरु, 11 जुलाई दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को नयनाभिराम पश्चिमी घाटों का दर्शन कराने के लिए बेंगलुरु और मंगलुरु के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दो विस्टाडोम डिब्बे लगाए हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े के अनुसार इस ट्रेन का मार्ग पश्चिमी घाट, विशेष रूप से सकलेशपुर-सुब्रह्मण्य घाट खंड से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह खंड दर्शनीय है, पहाड़ों, घाटियों, हरियाली के मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं। मानसून में इस इस क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ जाती है।’’

ट्रेन में दो विस्टाडोम डिब्बे होंगे। प्रत्येक डिब्बे में 44 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसकी सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं जबकि चौड़ी और बड़ी खिड़कियों से यात्रियों को बाहर का नजारा साफ-साफ दिखेगा।

विस्टाडोम डिब्बों का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्टरी द्वारा एलएचबी (लिंके-हॉफमैन-बुश प्लेटफॉर्म-टेक्नोलॉजी) पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें शीशे की छत हैं जिससे यात्री खुले आसमान का नजारा देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त डिब्बों के भीतर यात्रियों के लिए कुछ अन्य सुविधाएं भी हैं।

प्रत्येक डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे, आग बुझाने के उपकरण, एलईडी डिस्प्ले, ओवन और रेफ्रीजरेटर, मिनी पेंट्री, प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्ज करने जैसी सुविधाएं भी हैं। डिब्बों के दरवाजे स्वत: ही खुलने और बंद होने वाले हैं। साथ ही जैव शौचालय भी बनाए गए हैं।

ट्रेन से यात्रा करने वाली मंगलुरु की एक महिला ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मंगलुरु और यशवंतपुर के बीच एक ट्रेन में विस्टाडोम डिब्बे लगाए गए हैं तो उन्होंने इससे सफर करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘खुशी है कि मुझे टिकट भी मिल गया।’’

डिब्बों के भीतर जीपीएस आधारित ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए ब्रेल के संकेतक भी हैं। डिब्बों के भीतर सामान रखने के लिए समुचित जगह भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A beautiful view of the Western Ghats will be visible from the Vistadome coaches of the Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे