Coronavirus In UP: पीलीभीत में 33 साल के शख्स में निकला कोरोना, विदेश जाने का नहीं है कोई रिकॉर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2020 10:00 IST2020-03-25T10:00:53+5:302020-03-25T10:00:53+5:30

पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि उसका विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं रहा है।

A 33-year-old resident of Pilibhit has been tested positive for Coronavirus | Coronavirus In UP: पीलीभीत में 33 साल के शख्स में निकला कोरोना, विदेश जाने का नहीं है कोई रिकॉर्ड

पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना का एक और केस सामने आया है।33 वर्षीय शख्स का विदेश जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना (Coronavirus in UP) का एक और केस सामने आया है, लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति का विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं रहा है।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया, पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि उसका विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं रहा है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का मामला है।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।

Web Title: A 33-year-old resident of Pilibhit has been tested positive for Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे