स्पैनिश फ्लू आने से कुछ महीने पहले पैदा हुए 104 वर्षीय व्यक्ति ने कोविड टीके की पहली खुराक ली

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:47 IST2021-03-06T23:47:47+5:302021-03-06T23:47:47+5:30

A 104-year-old man born a few months before the Spanish flu arrived, took his first dose of Kovid vaccine | स्पैनिश फ्लू आने से कुछ महीने पहले पैदा हुए 104 वर्षीय व्यक्ति ने कोविड टीके की पहली खुराक ली

स्पैनिश फ्लू आने से कुछ महीने पहले पैदा हुए 104 वर्षीय व्यक्ति ने कोविड टीके की पहली खुराक ली

नयी दिल्ली, छह मार्च वर्ष 1918 में स्पैनिश फ्लू महामारी आने से कुछ महीने पहले पैदा हुए एक व्यक्ति ने यहां एक निजी अस्पताल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी दास चावला (104) को शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल में कोविशील्ड की खुराक दी गई और इसका उन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा।

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नवंबर 1917 में जन्मे, पटेल नगर निवासी, चावला 1975 में भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।

अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में चावला के हवाले से कहा गया है, ‘‘मैं हर पात्र व्यक्ति से आगे आकर कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।’’

अस्पताल ने दावा किया, ‘‘इस उम्र में भी, वह एक सक्रिय जीवन जीते हैं और किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘उन्हें सफलतापूर्वक टीका लगाया गया था, और उन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा।’’

चावला का जन्म एक नवंबर 1917 को हुआ था, जब प्रथम विश्व युद्ध समाप्त होने के करीब था। वर्ष 1918 में स्पैनिश फ्लू महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया था।

बयान में कहा गया है कि चावला अपनी सेवा के दौरान अमेरिका, नीदरलैंड और पाकिस्तान जैसे विभिन्न देशों में तैनात रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A 104-year-old man born a few months before the Spanish flu arrived, took his first dose of Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे