Top Evening News: नोएडा SSP पर गिराई सीएम योगी ने गाज, CAA-NRC के विरोध में ममता का नया ऐलान
By भाषा | Updated: January 9, 2020 19:04 IST2020-01-09T19:04:01+5:302020-01-09T19:04:01+5:30
भारत और रूस के बीच एक महत्वपूर्ण रक्षा सौदे को लेकर ट्रंप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन नहीं चाहता है कि वह कोई ऐसा निर्णय ले जिससे ‘उसके बड़े रक्षा सहयोगी’ भारत की रक्षा क्षमताओं में गिरावट आए।

File Photo
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने और उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित किये जाने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर समेत 15 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे।
सीएए, एनआरसी पर ममता ने कहा ‘एकला चलो रे’: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि ‘‘अगर जरुरत पड़ी तो वह अकेले लड़ेंगी।’’ सदन में ही उन्होंने विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा और सीएए के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 13 जनवरी को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक के बहिष्कार की घोषणा भी की।
भारत चाहता है कि खाड़ी क्षेत्र में जल्द तनाव कम हो: ईरानी सैन्य कमांडर के हवाई हमले में मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चाहेगा कि जितना जल्दी संभव हो खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम हो और इस संबंध में वह खाड़ी क्षेत्र की महत्वपूर्ण शक्तियों के सम्पर्क में है।
निर्भया मामला: निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के मुजरिमों में से एक विनय कुमार शर्मा ने फांसी के फंदे से बचने के अंतिम प्रयास में बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की।
न्यायालय का सीएए मामले में शीघ्र सुनवाई से इंकार: देश कठिन दौर से गुजर रहा है नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता संशोधन कानून को संवैधानिक घोषित करने के लिये दायर याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इंकार करते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय देश कठिन दौर से गुजर रहा है और बहुत अधिक हिंसा हो रही है।
अमेरिकियों की हत्या के इरादे से किया हमला: अमेरिकी ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली ने कहा कि उनका मानना है कि इराक में दो सैन्य अड्डों पर ईरान का मिसाइल हमला अमेरिकी नागरिकों की हत्या के इरादे से किया गया।
ट्रंप प्रशासन भारत की रक्षा क्षमताओं को कम नहीं करना चाहताः भारत और रूस के बीच एक महत्वपूर्ण रक्षा सौदे को लेकर ट्रंप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन नहीं चाहता है कि वह कोई ऐसा निर्णय ले जिससे ‘उसके बड़े रक्षा सहयोगी’ भारत की रक्षा क्षमताओं में गिरावट आए।
सेंसेक्स ने लगाई 635 अंक की छलांगः अमेरिका- ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को घटे शेयर मूल्यों पर निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में 635 अंक का उछाल दर्ज किया गया। वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 12,000 अंक से ऊपर निकल गया।
मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी आम बजट से पहले बृहस्पतिवार को यहां अर्थशास्त्रियों, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और सफल युवा उद्यमियों के साथ विचार विमर्श किया और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मिलकर प्रयास करने को कहा।
सिंधू, साइना ने मलेशिया मास्टर्स क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कियाः मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे टी20 से पहले भारत के सामने होगी चयन की दुविधाः श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 से पहले भारतीय टीम के सामने यह दुविधा बनी होगी कि वह जीत हासिल करने वाले संयोजन के साथ बरकरार रहे या फिर संजू सैमसन और मनीष पांडे को क्रीज पर जरूरी समय मुहैया कराये।