केरल में कोरोना वायसरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:27 IST2021-07-19T19:27:05+5:302021-07-19T19:27:05+5:30

केरल में कोरोना वायसरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये
तिरूवनंतपुरम, 19 जुलाई केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,70,868 हो गयी है । सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी जो अब बढ़ कर 11.08 प्रतिशत हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15,408 हो गयी है।
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में 13,206 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30,33,258 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,21,708 पर पहुंच गयी है ।
नये संक्रमितों में 66 स्वास्थ्यकर्मी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।