मिजोरम में कोविड-19 के 99 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12,087 के पार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:20 IST2021-05-31T20:20:14+5:302021-05-31T20:20:14+5:30

99 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number of infected crosses 12,087 | मिजोरम में कोविड-19 के 99 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12,087 के पार

मिजोरम में कोविड-19 के 99 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12,087 के पार

आइजोल, 31 मई मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,087 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि आइजोल की 64 वर्षीय एक महिला की मौत जोरम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को हो गई। वहीं, इंडिया रिजर्व बटालियन की चतुर्थ बटालियन के पुलिसकर्मी की सुबह में संक्रमण से मौत हो गई। वह अप्रैल में पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य लौटे थे।

मार्च में चुनावी ड्यूटी पर पश्चिम बंगाल और असम गए 705 पुलिसकर्मियों में से कोविड-19 से जान गंवाने वह पहले व्यक्ति हैं। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और असम से चुनावी ड्यूटी के बाद अप्रैल में राज्य लौटे पुलिसकर्मियों में से 300 संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मिजोरम में फिलहाल 2,903 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 75.66 फ़ीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 99 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number of infected crosses 12,087

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे