नियमित आयकर भरने वाली 98 साल की महिला को किया गया सम्मानित

By भाषा | Updated: July 24, 2018 04:59 IST2018-07-24T04:59:15+5:302018-07-24T04:59:15+5:30

आयकर विभाग ने कमला भराणी के अलावा शहर के आठ अन्य वरिष्ठतम करदाताओं को भी सम्मान के लिये आमंत्रित किया था जिनकी उम्र 96 से 105 वर्ष के बीच है।

98-year-old woman who paid regular income tax has been honored in indore | नियमित आयकर भरने वाली 98 साल की महिला को किया गया सम्मानित

नियमित आयकर भरने वाली 98 साल की महिला को किया गया सम्मानित

इंदौर, 24 जुलाईः आयकर भुगतान को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल के तहत सोमवार को इंदौर में 98 साल की करदाता महिला को सम्मानित किया गया। वह सरकारी खजाने में लम्बे समय से आयकर जमा कर रही हैं। आयकर दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कमला भराणी (99) को उच्चतम न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश पीपी नावलेकर ने सम्मानित किया। 

कमला व्हीलचेयर पर आयकर विभाग के कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। उनके पुत्र और शहर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ अनिल भराणी ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी माता सावधि जमा (एफडी) योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज पर करीब दो दशक से नियमित तौर पर आयकर जमा कर रही हैं। 

आयकर विभाग ने कमला भराणी के अलावा शहर के आठ अन्य वरिष्ठतम करदाताओं को भी सम्मान के लिये आमंत्रित किया था जिनकी उम्र 96 से 105 वर्ष के बीच है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोग अपनी अधिक उम्र के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके और उनके स्थान पर उनके परिजनों ने आयकर विभाग का सम्मान ग्रहण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त न्यायमूर्ति नावलेकर ने सुझाव दिया कि सरकार द्वारा उन लोगों को किसी ना किसी तरीके से प्रोत्साहित किया जाना चाहिये, जो स्वेच्छा से आयकर जमा करते हैं। 

उन्होंने सुझाया कि ऐसे लोगों को रेल यात्रा या अन्य क्षेत्रों में विशेष रियायत दी जा सकती है। ऐसा करने से समाज के अन्य लोग भी स्वेच्छा से आयकर अदायगी के लिये प्रेरित होंगे। 

Web Title: 98-year-old woman who paid regular income tax has been honored in indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे