ओडिशा में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:33 IST2021-03-21T16:33:22+5:302021-03-21T16:33:22+5:30

98 new cases of corona virus in Odisha, one dead | ओडिशा में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, एक की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 98 नए मामले, एक की मौत

भुवनेश्वर, 21 मार्च ओडिशा में कोरोना वायरस के 98 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद रविवार को कुल मामले बढ़ कर 3,38,817 हो गए। वहीं राज्य में आठ दिन बाद संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 1,919 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 58 पृथक केंद्रों से मिले हैं जबकि 40 मरीज संक्रमितों‍ के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले खुर्दा जिले में आए हैं, जहां 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं कटक में नौ और मयूरभंज में आठ मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि संक्रमण के कारण खुर्दा के 15 वर्षीय लड़के ने दम तोड़ दिया। वह किसी और बीमारी से भी पीड़ित था।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 53 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 779 है जबकि 3,36,066 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 98 new cases of corona virus in Odisha, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे