कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले

By भाषा | Updated: June 12, 2021 23:00 IST2021-06-12T23:00:09+5:302021-06-12T23:00:09+5:30

979 new cases of Kovid-19 in Punjab and 426 in Haryana | कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले

कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले

चंडीगढ़, 12 जून कोविड-19 के पंजाब में 979 और हरियाणा में 426 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी मिली है।

पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 979 नए मामले सामने आए हैं, जो कि क़रीब तीन महीने में सबसे कम है। वहीं 56 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,503 हो गई।

राज्य में अब 14,064 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण के कुल 5,86,947 मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि 2,135 मरीज़ों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक कुल 5,57,380 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,056 हो गई। तीन और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 786 हो गई। यहां अब 540 मरीजों का उपचार चल रहा है।

हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 426 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,522 हो गई। वहीं 45 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,949 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि सबसे ज़्यादा 40 मामले हिसार से सामने आए हैं। यहां अब 5,186 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,51,387 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 979 new cases of Kovid-19 in Punjab and 426 in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे