करुणानिधि ICU में, अस्पताल के बाहर लगा समर्थकों का जमघट, राज्यपाल भी पहुंचे
By भाषा | Updated: July 28, 2018 12:05 IST2018-07-28T09:03:03+5:302018-07-28T12:05:05+5:30
DMK Chief M Karunanidhi Health Condition latest updates: द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता अस्पताल पहुंचे।

DMK Chief and Former Chief Minister of Tamil Nadu M Karunanidhi gets hospitalized due to low Blood Pressure
चेन्नई , 28 जुलाई: द्रविड़ मुणनेत्र कणगम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते बीती रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनका मूत्रपथ में संक्रमण और बुखार का उपचार चल रहा था। डीएमके नेता व करुणानिधि की बेटी कन्नीमोझी ने कहा कि उनकी हालत में अब सुधार है। उनका ब्लड प्रेशर अब स्थिर हो गया है।
He is better. His blood pressure has stabilised: DMK leader Kanimozhi on DMK President M Karunanidhi's health condition. pic.twitter.com/2LeaiWdaGH
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बाद में उन्हें आईसीयू ले जाया गया है। करुणानिधि को देखने लिए तमिलनाडु के राज्यपाल भी पहुंचे हैं। इसके अलावा सुबह से अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है।
Chennai: Tamil Nadu governor Banwarilal Purohit visits DMK President M Karunanidhi at Kauvery Hospital who was admitted to the hospital late last night following drop in blood pressure. pic.twitter.com/1bBRDIXLwb
— ANI (@ANI) July 28, 2018
करुणानिधि (94) को बीती रात डेढ़ बजे कावेरी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें रक्तचाप में गिरावट के चलते अस्पताल लाया गया।
अस्पताल ने कहा , ‘‘उपचार से उनका रक्तचाप ठीक हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है। ’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के जल्दी ठीक हो जाने की कामना की।
My prayers for Sh Karunanidhi’s fast recovery... https://t.co/8yiBiSE9jO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 28, 2018
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा उनके बड़े भाई एम के अलागिरि सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता अस्पताल पहुंचे। दुरईमुरुगन, राज्यसभा सदस्य कनिमोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी अस्पताल पहुंचे।
करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल के पास एकत्र हो गए। उनमें से कुछ के हाथों में करुणानिधि की तस्वीरें थीं।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।