गोवा में कोविड-19 के 927 नये मामले, छह और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 16, 2021 20:13 IST2021-04-16T20:13:56+5:302021-04-16T20:13:56+5:30

गोवा में कोविड-19 के 927 नये मामले, छह और मरीजों की मौत
पणजी, 16 अप्रैल गोवा में कोविड-19 के 927 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 65,499 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कम से कम छह और मरीजों की इस दौरान संक्रमण से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 868 हो गई है।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ हुए कम से कम 282 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 58,310 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,321 है।
अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान कम से कम 3,189 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।