कर्नाटक में कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: March 14, 2021 01:09 IST2021-03-14T01:09:32+5:302021-03-14T01:09:32+5:30

921 new cases of Kovid-19 found in Karnataka | कर्नाटक में कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए

बेंगलुरु, 13 मार्च कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 921 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित एक मरीज भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही रााज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.59 लाख से अधिक हो गए, जबकि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 12,387 हो गई।

विभाग ने बताया कि राज्य में 992 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

कर्नाटक में आठ मार्च से मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है।

एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल 9,59,338 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12,387 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,38,890 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अभी कोविड-19 के 8,042 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 921 new cases of Kovid-19 found in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे