श्रीनगर, 12 फरवरी जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 91 नए मामले आए, जिससे यहां अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,208 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से केंद्रशासित क्षेत्र में एक और मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 महामारी से अबतक जान गंवानों वालों की कुल संख्या 1948 हो गई है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 35 जम्मू संभाग के और 56 कश्मीर संभाग के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में फिलहाल 634 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,22,626 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।