गुवाहाटी हवाई अड्डे पर व्यक्ति के पास से 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

By भाषा | Updated: September 1, 2021 21:30 IST2021-09-01T21:30:56+5:302021-09-01T21:30:56+5:30

90 thousand US dollars recovered from man at Guwahati airport | गुवाहाटी हवाई अड्डे पर व्यक्ति के पास से 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर व्यक्ति के पास से 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बुधवार को यहां गुवाहाटी हवाई अड्डे पर इंफाल जाने वाले एक यात्री को कथित तौर पर 65.70 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर की तस्करी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान 25 वर्षीय एक यात्री के पास से 90 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए। यात्री विदेशी मुद्रा रखने का कोई जायज कारण नहीं बता सका, जिसके बाद उसे सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया। अधिकारी के मुताबिक यात्री के पास से बरामद किए गए अमेरिकी डॉलर का मूल्य करीब 65.70 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो अधिकारियों, उप-निरीक्षक एस के सिंह और दलीप कुमार, जिन्होंने छुपा कर रखे गए डॉलरों का पता लगाया, उन्हें 10,000 रुपये का इनाम दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90 thousand US dollars recovered from man at Guwahati airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Guwahati